(निर्मल कुमार, वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ न्यूज)
सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुन्दरगंज में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण पिछले 24 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। इस बिजली संकट के चलते गांव में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
गांव में हैंडपंप और पानी की टंकी जैसे स्रोत भी बिजली के अभाव में ठप पड़े हैं। मजबूरन लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाकर कुओं से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल आमजन के लिए कष्टदायक है, बल्कि ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं की पोल भी खोल रही है।
इतनी बड़ी पंचायत होने के बावजूद यहां सौर ऊर्जा चालित पंप की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जो इस संकट की गंभीरता को और बढ़ा रहा है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो लोग मजबूरी में नालों और नदियों का पानी पीने को विवश हो जाएंगे, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बिजली आपूर्ति को तत्काल बहाल किया जाए और दीर्घकालिक समाधान के लिए सौर ऊर्जा आधारित जल आपूर्ति की योजना को जल्द लागू किया जाए।

