छ.ग. रजत महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में धान कटाई से लेकर वितरण व उचित मूल्य दूकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण मॉडल का किया गया प्रदर्शन

Chattisgarh News Surajpur

खाद्य विभाग के द्वारा छ.ग. रजत महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय आपूर्ति श्रृंखला किया है, खाद्य विभाग द्वारा भी खेतों से धान कटाई से लेकर वितरण व उचित मूल्य दूकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का मॉडल का प्रदर्शन किया गया।
स्टाल में चरणबद्ध तरीके से धान की कटाई, आदिम जाति सेवा सहकारी समितियां में किसान पंजीयन एवं धान उपार्जन केन्द्रों में धान का परिवहन कर खरीदी, धान संग्रहण केद्रो में भंडारण तथा राइस तक परिवहन करना प्रदर्शित किया है। इसके बाद राईस मिल से छ.ग. स्टेट वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन में कस्टम मिलिंग का चावल भण्डारण एवं उचित मूल्य दूकानों में चावल का भण्डारण कर हितग्राहियों को वितरण करना दर्शाया गया है। उचित मूल्य दुकानों से समस्त बीपीएल हितग्राहियों को फोर्टीफाईड चावल का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जाता है। स्टाल में विभाग द्वारा सामान्य चावल, फोर्टीफाइड चावल तथा फोर्टीफाइड राईस कर्नेल का प्रदर्शन भी किया गया है तथा हितग्राहियों को फोर्टीफाइड चावल के लाभ के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। अंत में विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए गैस एजेंसी का मॉडल प्रदर्शित किया गया है विदित होकर केंद्र शासन द्वारा 10 लाख नए गैस कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं। विभागीय स्टाल में धान के खेतों से परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं ट्रक में लोड धान तथा चावल के बोरे विशेष आकर्षण का केंद्र बने हैं ।
खाद्य विभाग में वर्तमान में जिले के एपीएल राशनकार्ड धारी सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के 2,47,712 हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 126496 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है तथा विगत वर्ष में 59052 किसानों से 3,97,204.48 मेट्रिक टन का उपार्जन भी किया गया है जिसका मूल्य 91357.05 लाख रूपये किसानो को भुगतान किया गया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *