बालक स्कूल रामानुजनगर के विज्ञान मॉडल राज्य उत्सव में बना आकर्षण का केन्द्र

Chattisgarh News Surajpur

रजत महोत्सव में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष पर सूरजपुर जिला मुख्यालय के अग्रसेन स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्य उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के स्टॉल में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग विधाओं से संबंधित चार जीवंत मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के रचनात्मकता, मेहनत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा एवं सराहना जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। विद्यार्थी नवल साय (कक्षा 10 वीं) ने मूंगफली फोड़ने वाले उपकरण का निर्माण किया है जो कम से कम समय में अधिक से अधिक मूंगफली के दोनों को उनके छिलकों से अलग करता है। दिनेश साहू (कक्षा 9 वीं) ने ग्रामीण क्षेत्रों में मक्के छीलने की समस्या को देखकर मक्का छीलने वाले उपकरण का निर्माण किया है।अविनाश सिंह (कक्षा 12 वीं) ने बिना बिजली से चलने वाले लकड़ी से बने ट्रेडमिल का निर्माण किया है। जिसका निर्माण कर आम आदमी भी बिना बिजली के कम खर्चे में स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। वहीं जावेद रजा अंसारी (कक्षा- 12 वीं) ने धार्मिक स्थलों, विभिन्न प्रकार के समारोह और घरों में नारियल फोड़ने की समस्या को देखते हुए कम समय में अधिक से अधिक नारियल फोड़ने वाले उपकरण का निर्माण किया है। जिसका निरीक्षण कर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज,प्रेम नगर के क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी एवं जिले के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों इसके अलावा आम जनता द्वारा छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत,समर्पण एवं विज्ञान को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए जीवंत मॉडल में विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है, जिन्होंने इन्हें प्रदर्शित करते हुए अपार आत्म विश्वास,नवीनता,ज्ञान और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया है। जिससे हमारा शिक्षा विभाग गौरवान्वित हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डीएमसी मनोज कुमार साहू एवं सहायक संचालक शिक्षा रविंद्र सिंह देव ने राज्य उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्था के प्राचार्य पीसी सोनी, मार्गदर्शक शिक्षक गोपाल सिंह एवं विद्यालय परिवार को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। इस उपलब्धि से पालकों में हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *