वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0, दीपावली विशेष प्रोजेक्ट एवं सर्वाधिक उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का हुआ सम्मान

Chattisgarh News Surajpur

बच्चों की उपस्थिति में होगी वृद्धि

सूरजपुर/04 नवम्बर 2025/ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के माध्यमिक विभाग में आज वीरगाथा प्रोजेक्ट 5.0, दीपावली विशेष प्रोजेक्ट तथा सर्वाधिक उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार शिक्षक बिहारी लाल साहू के द्वारा स्वयं के खर्च से विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु संस्था के प्राचार्य पी. सी. सोनी के हाथों वितरित कराये गए।
विदित हो कि नवाचारी शिक्षक बिहारी लाल साहू विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं। इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार प्रहलाद सिंह (कक्षा 8वीं), द्वितीय नरेश कुमार (कक्षा 7वीं) तथा तृतीय पुरस्कार अंश कुमार (कक्षा 8वीं) को प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स, कलर पेन सेट एवं कॉपी भेंट की गई। बिहारी लाल साहू ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों की उपस्थिति में काफ़ी सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें अपने मूल पदस्थ संस्थान में कार्यभार ग्रहण कर रहे शिक्षक योगेश साहू एवं पुष्पेन्द्र ठाकुर का परिचय एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने शपथ ली कि वे विद्यार्थियों के हित और उनके सर्वांगीण विकास हेतु सतत कार्य करते रहेंगे। प्राचार्य पी. सी. सोनी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “मेहनत सफलता की कुंजी है। आज से ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जुट जाएं और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।” कार्यक्रम में शिक्षक बिहारी लाल साहू, प्रकाश कुमार एवं वर्षा सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *