मंजू राजवाड़े (VOC24.NEWS)
सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा में स्थित
पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रथम पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन शनिवार को किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर प्राचार्य गोवर्धन सिंह की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में समस्त कक्षा के छात्रों के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन , पर्यावरण, और संस्कृत इत्यादि विषय में छात्रों का दक्षता संवर्धन पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने
पालकों से कहा कि विद्यालय के वातावरण में बच्चे अपने पढ़ाई के प्रति गंभीर बने और पालक, सहभागी बनकर बच्चों व शिक्षकों के बीच तालमेल के साथ पढ़ाई पर नजर रखें। साथ ही विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में योग्यता, बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कई सहयोगात्मक क्रिया विधि विषय के साथ कराई जा रही है।
सभी बच्चे गतिविधियों में भाग लेकर पढ़ाई के प्रति सजग हो रहे हैं। आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों से सतत पुनरावृति कराई जा रही है। विद्यालय के बाद बच्चे घरों में जाकर अध्यापन के प्रति गंभीर रहें इसके लिए पालक विद्यालय से सतत संपर्क में रहते हुए आयोजित बैठकों में पालक बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं की चर्चा कर समस्या समाधान करने में सहयोग करें।
पालक शिक्षक सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पालक मनोज सिंह ने कहा कि
बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक विकास और स्कूलों के माध्यम से मिल रही शिक्षा की गतिविधियों के साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
तथा विद्यालय को समस्त अभिभावकों के ओर से हरसंभव मदद करने की बात कही।
अंत में पर्यावरण संरक्षण और मातृ – सम्मान को समर्पित अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का भी सफल आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने वाला था बल्कि इसमें मातृत्व के प्रति श्रद्धा को भी विशेष रूप से समाहित किया गया है।
सम्मेलन में उपस्थित अभिभावकगण, शिक्षक तथा छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे बल्कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचा कर अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु जन जागरूकता भी फैलाएंगे। इस कार्यक्रम में विविध प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पालक गण, विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल समेत समस्त शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।


