
सूरजपुर 25 दिसंबर 2025/
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन सुशासन, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रेरणास्रोत रहा है। उनके विचार आज भी प्रशासन को ईमानदारी और जनकल्याण के मार्ग पर चलने की सीख देते हैं।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


