विशाल रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मंत्री प्रतिनिधि सहित पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान l

Surajpur

प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी रहे मौजूद l

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किया गया आयोजन l

सूरजपुर:-अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।एक ओर जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस के अधिकारी व जवानों को दूसरों की जीवन बचाने के लिए उपयोगी रक्त का दान करने के निर्देश दिया वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि जनकल्याण के लिहाज से जरूरतमंदों को सही समय रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है l इसी क्रम प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग जरूरी है l शिविर रक्तदाता के रूप मौजूद मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि रक्त दान से बढ़कर कोई दान नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे परोपकारी कार्य से हम किसी के जीवन को बचा सकते हैं l इसके सामाजिक भ्रांतियों से दूर होकर सभी वर्गों को खासकर युवा वर्ग को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए l गौरतलब है कि इस रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे, अधिवक्ता अरविंद मिश्रा, दरोगा सिंह सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों और कई कई जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोगों ने अपना रक्त दान किया l इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ ओंकार पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, संदीप अग्रवाल, संत सिंह, डॉ चतुर्वेदी, शशिकांत गर्ग, शशिकांत तिवारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मौजूदगी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने सर्वप्रथम रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एएसपी श्री महतो ने कहा कि रक्तदान सभी दानों से महादान होता है। रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग विभिन्न प्रकार के बीमारियों व सड़क दुर्घटना में घायलों को रक्त की सख्त जरूरत होती है। हम सभी के द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन के प्रति सोचने की जरूरत है। रक्तदान शिविर में एएसपी के अलावे प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल, आशीष श्रीवास्तव, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, सफेन्दर सिंह, धरमजीत सिंह, अंशू सिंह, वाल्टर खलखो, शिशिर डुगडुग, नरेन्द्र सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सीएचएमओ डॉ. कपिलदेव पैंकरा, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *