सूरजपुर : जिले के लटोरी क्षेत्र के ब्रिजनगर जंगल में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक प्रेमी युगल के शव एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटके हुए मिले। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल के भीतर एक पेड़ पर दो शवों को लटकते देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर घटनास्थल की घेराबंदी कर ली।
प्रेम प्रसंग का शक, युवती की पहचान बाकी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक युवक उसी गांव का रहने वाला छोटू सिंह बताया जा रहा है जबकि युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवती की पहचान और उसके परिजनों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुराग एकत्र किए हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी बरामद कर जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मृतक युवक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।हर एंगल से हो रही जांच।

