रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय, महानदी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पंचायतों को सशक्त बनाकर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत “मोर दुआर – साय सरकार” अभियान के अंतर्गत 20 लाख से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
समीक्षा बैठक में उन्होंने पीएम जनमन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान में GIS तकनीक के उपयोग, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान, नियद नेल्लानार योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘लखपति दीदी’ मिशन जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, स्वच्छता, सड़क संपर्क और आर्थिक सशक्तिकरण के कार्यों को गति दी जाए, ताकि छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

