कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में व्यास पूजन समारोह का आयोजन संपन्न

Chattisgarh Surajpur

शहर की एकमात्र कन्या महाविद्यालय में आज भारतीय शिक्षक संगठन छ. ग. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कन्या महाविद्यालय के तत्वाधान में व्यास पूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन सूरजपुर श्री सी. बी. मिश्र के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । प्राचार्य ने अपने संबोधन में व्यास से संबंधित विभिन्न भावार्थों को प्रकट किया साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामना प्रेषित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री सी.बी.मिश्र प्राचार्य,रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान ने भारतीय संस्कृति में व्याप्त समृद्धि गुरु-शिष्य परंपरा एवं भारतीय इतिहास में दर्ज महान गुरुओं के उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इस क्रम में श्री सी.बी.मिश्र ने महर्षि वेदव्यास से लेकर महर्षि वाल्मीकि तक तथा आचार्य द्रोणाचार्य से लेकर आचार्य चाणक्य के प्रासंगिक उद्धरण को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के रा. से.यो. इकाई की कार्यक्रम अधिकारी पूजांजली भगत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुनीत गुप्ता व दिग्विजय सिंह सहा.प्राध्या. ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण श्री एस .के. सोनी,डॉ विनोद कुमार साहू ,रोहित सेठ ,डॉ धनंजय पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *