छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लापता नाबालिग छात्रा का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई है। छात्रा की लाश नग्न अवस्था में मिला है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है
वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। .. दरअसल, ये पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। गांव में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका शुक्रवार की सुबह महुआ बिनने के लिए जंगल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। आज सुबह ग्रामीणों ने बालिका की लाश जंगल में देखी। शव नग्न अवस्था में था आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई। शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले है। घटना के बाद शव को जंगल में ही छोड़कर आरोपी फरार हो गये। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गई है।

