मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बड़ा संकल्प : छत्तीसगढ़ बनेगा शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र

Chattisgarh

रायपुर, –
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ को शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को गुणवत्ता के आधार पर देश के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में शामिल करने हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ की नीति को राज्य में तत्काल लागू किया जाए। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों को शिक्षण कार्य से जोड़ा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और समसामयिक विषयों की अद्यतन जानकारी प्राप्त होगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु एक विशेष रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की विशिष्टता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार के लिए हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी और छात्रों को विश्वस्तरीय शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *