प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु तृतीय प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की काउंसलिंग 29 एवं 30 अगस्त को आयोजित

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/vocg.24…/ प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए तृतीय प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। सूची विभाग की वेबसाइट  https://eklavya.cg.nic.in  पर उपलब्ध है। सूची में दर्ज विद्यार्थी दस्तावेज़ों सहित निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

काउंसलिंग का आयोजन प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सडडू उरकुरा मार्ग, व्ही.आई.पी. सीटी कालोनी के सामने, जिला रायपुर में 29 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के बालक वर्ग, अनुसूचित जाति (एससी) बालक/बालिका वर्ग, अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के बालिका वर्ग एवं 30 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बालक/बालिका वर्ग, सामान्य वर्ग के बालक/बालिका के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए  विभागीय वेबसाइट को देखा जा सकता है।

   विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निवास प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से प्रभावित है तो संबंधित जिले के पुलिस अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र, विद्यालय की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सीय जांच प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (यदि हो), दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दस्तावेज़ों की मूल प्रतियों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *