विशेष गहन पुनरीक्षण: 18 वर्ष पूर्ण होने वाले युवाओं के नाम जोड़ने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में लगेंगे विशेष शिविर

Chattisgarh News Surajpur

-दावा आपत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी तक

सूरजपुर/ 28 दिसंबर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा पात्र मतदाताओं, विशेषकर युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक तय की गई है। इस दौरान ऐसे सभी नागरिक जिनका नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। इसके अलावा जो युवा 1 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष के होंगे, उनसे अग्रिम आवेदन भी लिए जाएंगे।

इस अभियान के तहत जिले के सभी महाविद्यालयों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किये जायेगे।रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय व अन्य कॉलेज में पात्र युवाओं से तय फॉर्मैट मे फॉर्म लिये भी जा रहे हैं ।
शिविरों के दौरान कॉलेजों में कैंपस एंबेसडर और स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) के माध्यम से नुक्कड़ नाटक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों द्वारा छात्रों को जागरूक किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के बाद पात्र मतदाताओं के नाम वाली अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। सभी अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया गया है कि शिविरों में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और संबंधित टीम की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र युवा मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *