जनपद भैयाथन में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य के लिए रोजगार सहायक सम्मानित

Surajpur

20 मई 2025 – आज जनपद भैयाथन के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने की। बैठक में तकनीकी सहायक, सचिव तथा रोजगार सहायकों की हितग्राहीवार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच पंचायतों में कार्य की प्रगति असंतोषजनक रही। इस पर श्रीमती साहू ने संबंधित पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए, जिससे योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत अधिनापुर के रोजगार सहायक श्री मुकेश कुमार यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए सीईओ श्रीमती साहू ने अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान बैठक में विभिन्न पंचायतों के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *