सूरजपुर/ 26 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.डी. पैकरा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप नामदेव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के माध्यम से कई बच्चे लाभांवित हुए हैं। इसी क्रम में इस योजना अंतर्गत आज जिला सूरजपुर से कैटेगेरी-ए (कॉर्डिकल हॉर्ड डिसीस) के 04 बच्चों को शासकीय वाहन से उचित ईलाज हेतु रायपुर भेजा गया। निरंतर आर.बी.एस. के. टीम प्रतिदिन के कत्तर्व्य को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं में इन बच्चों का ईलाज मुहईया कराती है। जिले में चिरायु योजना अंतर्गत 14 हृदय रोग, 1072 बच्चों के त्वचा संबंधी रोग, 228 बच्चों के कान संक्रमण, 708 बच्चों के दंत रोग, 413 बच्चों के दृष्टि दोष, 117 बच्चों की रक्त अल्पता तथा 441 अति कुपोषित बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया। जिसमें बच्चों का परिजनों की खुशी और स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत गर्व की बात है। इस अतुल्यनीय सहयोग के लिए परिजनों द्वारा जिला प्रमुख कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग को बार-बार धन्यवाद दिया जा रहा है।

