शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/ 10 नवंबर 2025/ शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में एनएसएस यूनिट द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन विभाग सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सहयोग से महाविद्यालय में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम जिला परिवहन विभाग सूरजपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अमित सिंह बनाफर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी शांता कुजूर के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री योगेश कुमार भंडारी जिला परिवहन अधिकारी सूरजपुर रहे। श्री भंडारी ने सड़क सुरक्षा,यातायात के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। बिना लाइसेंस, बीना गाड़ी इंश्योरेंस के गाड़ी नहीं चलनी चाहिए, हेलमेट का प्रयोग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, के बारे में तथा लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु प्रेरित किया। इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। जिसमें उन्होंने आधार कार्ड, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र जैसे पैन कार्ड या दसवीं की अंक सूची, पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो, मोटरसाइकिल हेतु 206 रुपए शुल्क,मोटरसाइकिल एवं कर हेतु 356 शुल्क जमा किए। आवेदन भरने के पश्चात इनका ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। इस कार्यक्रम में PSK एवं CSK तथा श्री आनंद तिवारी सुपरवाइजर आरटीओ ऑफिस सूरजपुर का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय सिलसिली के छात्र-छात्राओं स्वयंसेवकों के पार्वती महाविद्यालय एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कार्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *