जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/15 सितम्बर 2025/    भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारी को लेकर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने की।

     बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र सभी मतदान केन्द्रों मे बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त किये जाने हेतु आग्रह किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए वर्ष 2025 की मतदाता सूची से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बीएलओ सुपरवाईजर की निगरानी में मिलान करने की प्रारंभिक कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त कार्य की समय-सीमा 20 सितम्बर 2025 निर्धारित है। मिलान उपरांत कैटेगरी ए एवं केटेगरी बी में मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी, ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची दोनो में है उनका नाम कैटेगरी ए में तथा ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में है किन्तु 2003 की मतदाता सूची में नही है पर उनके परिवार के सदस्यों माता अथवा पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है तो वह कैटेगरी बी में आऐंगे।
       बैठक में श्री पुनीत गुप्ता, श्री रितेश जायसवाल, श्री विमल सिंह, श्री रवि जायसवाल,  व संबंधित राजनीतिक दल के सदस्य और प्रतिनिधी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *