जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के लिएकलेक्टर ने ली बैठक

Surajpur

सूरजपुर 09 मई 2025 /30 दिवसीय जिला स्तरीय खेलप्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 16 मई से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री एस
जयवर्धन के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है।जिसकी तैयारी हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और वृहद स्तर पर इसके प्रचार प्रसार करवाने के लिये भी निर्देशित किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका हिस्सा बन सकें और उनकी खेल प्रतिभा को उभरने का मौका मिले।
उक्त बैठक में जिले के समस्त खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे । खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16
मई से 14 जून तक किया जायेगा । 30 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है । यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 06 से 08 एवं सायं 05 से 07 बजे तक आयोजित की जायेगी, जोकि पूर्णतः निशुल्क
होगी । शिविर के समापन अवसर पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर
में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, जूड़ो, ताईक्वांडो, वॉलीबाल, कबड्डी व खो-खो खेल सम्मिलित है, इसके अलावा स्विमिंग, टेबल टेनिस, चेस जैसे खेलो को भी शामिल किया जा सकता है। उक्त खेलों का प्रशिक्षण खेल के विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा ।
समन्वय बैठक में डीप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी शरदेन्दु शुक्ल व अन्य संबंधित अधिकारी, जिला संघ के पदाधिकारी 18
चयनित खेल अभ्यास केन्द्र के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिले के खिलाड़ी अपने संबंधित खेल संघ अथवा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर में कार्यालयीन दिवस में समय
प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक श्री महेन्द्र सिंह के मो. नंबर – 6264763113 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *