स्वास्थ्य विभाग -खंडन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/15 सितंबर 2025/    दिनांक 15.08.2025 को प्रकाशित कुछ समाचार पत्र व न्यूज वेब पोर्टल के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विकासखण्ड प्रतापपुर के अधिन ग्राम पंचायत गोरगी के बुखार पीडित पहाडी कोरवा युवक को अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेस पांच किलोमीटर तक झेलगी ही बना सहारा उक्त संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ की संबंधित मरीज का गृह निवास दो पहाड़ों के बीच में स्थित है जहां आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ग्राम के आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में पैदल यात्रा के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। जिसकी दुरी लगभग सात किलोमीटर है।
        साथ ही इस बात की भी जानकारी हुई है, कि संबंधित हितग्राही के द्वारा 108 एंबुलेंस और ना ही किसी स्वास्थ्य कर्मचारी को स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी गई संबंधित व्यक्ति को दिनांक 14.09.2025 को बुखार आने पर उनके द्वारा ग्राम के मितानिन और ना ही जनप्रतिनिधियों के बताए बिना बांस के बने झेलगी के माध्यम से मेन रोड पर लाया गया मेन रोड से इनके द्वारा वाहन प्राप्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर आये जहां चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु मेडिकल कालेज अम्बिकापुर रेफर किया गया किन्तु संबंधित के द्वारा वहां जाने से मना कर दिया गया। जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में स्वास्थ्य हित लाभ प्राप्त किया गया।
          यह कहना पूर्णतः असत्य है कि संबंधित को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। अपितु दो पहाड़ों के बीच में निवास होने एवं पहुंचविहीन ग्राम होने के कारण एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *