सूरजपुर जिला जेल का हुआ निरीक्षण, कैदियों की समस्याओं को सुना गया

Chattisgarh Surajpur


सूरजपुर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर की अध्यक्षता में आज जिला जेल सूरजपुर का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल की वर्तमान क्षमता, भविष्य की जरूरतों और कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के लिए विशेष रूप से गठित एक संयुक्त टीम ने जेल का दौरा किया। इस टीम में जेल की भविष्य की मांगों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी, उन विचाराधीन कैदियों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी जो जमानत मिलने के बाद भी हिरासत में हैं, और जेल लीगल एड क्लीनिक को मजबूत बनाने वाले जेल विजिटर्स शामिल थे।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, खाद्य सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने भोजनालय में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और हर बैरक तक जाकर कैदियों से सीधे उनकी समस्याओं को सुना।
इसके अतिरिक्त, जेल की वर्तमान क्षमता और निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया गया। लोक निर्माण विभाग (PWD) को अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश वारियाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पायल टोपनो, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, जिला जेल अधीक्षक श्री अक्षय तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) श्री राजीव वर्मा, थाना प्रभारी श्री विमलेश तिवारी, और अधिवक्ता श्री मनोज सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *