पंचायत भवन लटोरी में ’’आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम’’ किया गया आयोजित

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/29 सितंबर 2025/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के तहत पंचायत भवन लटोरी में ऑनलाइन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।
इसके तहत महिलाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए साथ ही साइबर सेल से मास्टर ट्रेनर राय सिंह द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी के बड़ा में विस्तृत जानकारी के साथ टॉल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई। यह सत्र वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, बैंकिंग जालसाजी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक शारदा सिंह, जेंडर विशेषज्ञ सलोमी कुजूर एवं पूनम राजवाड़े द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप सेंटर, टोल फ्री न० 181, 1098 एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *