उदयपुर के कर्मकट्ठरा जंगल में मिली सड़ी गली लास, क्षेत्र में फैली सनसनी।

Chattisgarh News Surajpur

उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी उद्यान विभाग उदयपुर जाने वाले रास्ते के समीप गड्ढे में सूखे पत्तियों से ढका हुआ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उदयपुर के अल्कापूरी निवासी जीर्जोधन उरांव 56 वर्ष 8 अप्रैल को घर से सुबह 10 बजे अंबिकापुर न्यायालय (कोर्ट) जमीन का नकल निकलवाने के लिए निकला था जो घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उदयपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसका पता तलाश किया जा रहा था।शुक्रवार की दोपहर 2 बजे अचानक परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस एनएच 130 से 200 मीटर की दूरी पर उद्यान विभाग के रास्ते से थोड़ी सी दूरी पर एक गड्ढे में सूखे पत्तों से ढका लास पड़ा मिला जिसका पहचान मृतक जीर्जोधन उरांव के रूप में हुआ।लास बुरी तरह से सड़ गल चुका है और दूर दूर तक दुर्गंध के कारण लास का पता चल सका है।सदी गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है परिजनों ने हत्या का आशंका जताया है।पुलिस द्वारा मौके का मुआयना कर पंचनामा किया मर्ग कायम कर लाश को सीएससी उदयपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है।पुलिस मामले का जांच करने जुटी हुई है अभी तक किस कारण हत्या किया गया है यह पता नहीं लगाया जा सका है यह भी नहीं कहा जा सकता की हत्या है या आत्महत्या क्योंकि मृतक का शरीर बुरी तरह से सड़ गल चुका है। इस समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर , एएसआई आभास मिंज, चंद्रभान टंडन प्रवीण सिंह व अन्य ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *