गांव, बस्ती चलो अभियान के रथ को आगे बढ़ा रही हैं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

News Surajpur

सुशासन तिहार के तहत लगातार सुनी जा रही है ग्रामीणों की समस्याएं l

सबका साथ, सबका विकास के थीम को लेकर लगातार आगे बढ़ रही भाजपा सरकार इन दिनों प्रदेश भर में सुशासन तिहार आयोजन कर रही है l

बता दें कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन तिहार का उद्देश्य गांव से लेकर शहर तक जनता की मांग और शिकायत को जानना और उसका समाधान करना है l प्रदेश सरकार के इस पहल से जहां एक ओर जनमानस में उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं सरकार समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ गई हैं इसी क्रम में केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा गांव, बस्ती चलो अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है l इसी तारतम्य में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने भटगांव विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवसागरपुर , कसलगिरी, पार्वतीपुर, गणेशपुर एवं अजबनगर में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन समस्याओं के तत्काल समाधान करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l
अपने चिरपरिचित सरल और सहज अंदाज में ग्रामीणों के बीच बैठकर दुःख सुख को साझा करते हुए सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया l इसी बीच गणेशपुर में उरांव समाज द्वारा आयोजित सरहुल पूजा में शामिल होकर उनके पारंपरिक नृत्य में मांदर की थाप पर कदम से कदम मिलाकर नृत्य किया l इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री गणेशराम भगत, डीडीसी नरेन्द्र यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह जनपद सदस्य मनमत बछाड़ , सीमा सिंह, एवं मनी बग्गा एवं कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *