स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत पी एम सेजेस विद्यालय बतरा के विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता, ग्रीन स्कूल , हाथ धुलाई दिवस सहित अन्य अभियान

Chattisgarh Surajpur

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छ. ग के आदेशानुसार,
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर के निर्देशानुसार , जिला शिक्षाधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शानुसार तथा
जिला मिशन समन्वयक सूरजपुर के संरक्षण में समस्त शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर तक दिवसवार
स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस , सामुदायिक पहुंच दिवस, हाथ धुलाई दिवस , स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस, स्वच्छता कार्ययोजना दिवस, पुरस्कार वितरण दिवस आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने इसकी महत्ता बताते हुए कहा कि
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की थीम है “स्वच्छता: एक सामूहिक संकल्प”। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का सामूहिक प्रयास है।
यह अभियान भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए एक सामूहिक प्रयास है। यह न केवल हमारे परिवेश को साफ रखता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी योगदान देता है। स्वच्छता से न केवल बीमारियाँ कम होती हैं, बल्कि पर्यटन और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

इस अभियान के प्रथम दिवस पर स्वच्छता पर विचार प्रस्तुत करते हुए तथा समुदाय में संदेश प्रसारित करते हुए विद्यालय प्रांगण में शिक्षक, कर्मचारियों तथा छात्रों द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया।

इसके उपरांत आगामी दो दिवस
जल जीवन मिशन व ”कैच द रैन 2025″ अभियान के अंतर्गत जल आपूर्ति तथा वर्षा जल संचयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए छात्रों को
पृथक स्वच्छ शौचालय , साबुन , स्वच्छ पानी , साफ तरीके से हाथ धोने इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन 1 लीटर पानी बचाने का संकल्प दिलाते हुए पानी की महत्ता, संरक्षण तथा व्यर्थ न करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पानी बचाओ तथा एकल उपयोग प्लास्टिक हटाओ विषय पर नारे, पोस्टर, पम्पलेट का निर्माण किया गया ।
तदोपरांत स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर शिक्षक व छात्रों द्वारा आसपास के ग्रामों तथा समुदाय के मध्य स्वच्छ रूप से शौचालय का उपयोग तथा कचरा प्रबंधन हेतु जागरूक किया गया ।
तिथिवार अंतर्गत विद्यालय के छात्रों को सही तरीके व समय पर हाथ धोने का अभ्यास करने के साथ ही दांत साफ करना, नाखून काटना, स्नान करना, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थूकने इत्यादि की व्यक्तिगत स्वच्छता आदतें सिखाने के
साथ ही दिव्यांग छात्रों के लिए बाधा रहित शौचालय का उपयोग किस प्रकार की जाए इसकी जानकारी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर छात्रों द्वारा स्वच्छता संबंधी कविता, नारे, चित्रकला, मॉडल इत्यादि रचना कर विद्यालय में प्रदर्शित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता संबंधी क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्र सहभागी के रूप में सम्मिलित हुए।
प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े, बतरा ग्राम पंचायत के सरपंच आनंद सिंह आर्मो, जनपद प्रतिनिधि चंदर साय उपस्थित रहें।

अतिथियों ने इस पखवाड़ा की विशेषता बताते हुए कहा कि
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान 2025 के तहत एक विशेष पहल है, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। यह पखवाड़ा हर साल विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों और समुदायों द्वारा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाता है।

जिसमें देशभर में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को एक जीवन शैली के रूप में अपनाना और भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित कर सफल बनाने हेतु अतिथियों सहित विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह,प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल,शिक्षकगण रागिनी कुमारी, स्मृति मिश्रा, एकता सिंह, आमरीन, आकिब आलम, नेहा सिंह, फातमा सोगरा, रुचि कुशवाहा, अंजली तिवारी, हिमांशु शर्मा, श्वेता कुंडू, अमजद अली,प्रियंका कुमारी, काजल सोनी, ज्योति गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी
एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *