कुम्दा खदान मार्ग मे बनी पुलिया हुआ जर्जर प्रबंधन नही दे रहा ध्यान कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Surajpur

बलरामपुर- कुमदा सहक्षेत्र में बलरामपुर खदान जाने वाली मुख्य सड़क पर पम्प हाउस के पास बनी छोटी पुलिया इस समय मौत का जाल बन चुकी है। बरसात की तेज बारिश के चलते यह
पुलिया पूरी तरह जर्जर होकर टूटने की कगार पर है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि तत्काल मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यहां बड़ा हादसा निश्चित है। ज्ञात हो कि बलरामपुर से बिश्रामपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग खदान क्षेत्र का सबसे व्यस्त रास्ता माना जाता है। प्रतिदिन हजारों लोग इसी पुलिया से होकर गुजरते हैं, चाहे वह नौकरीपेशा लोग हों, स्कूल-कॉलेज जाने
वाले छात्र-छात्राएं या फिर खदानों में कार्यरत मजदूर। पुलिया के जर्जर होने के कारण हर समय हादसे का खतरा और बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुलिया की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलने वाले लोग भी डर-डर कर गुजरते हैं। बाइक सवार और छोटे वाहन चालक अक्सर सड़क किनारे खड़े होकर एक-दूसरे को निकलने का मौका देते हैं, ताकि वजन से पुलिया धंस न जाए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हो रही बारिश से पुलिया की नींव और कमजोर हो गई है। जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं और सीमेंट-पत्थर टूटकर बह रहे हैं। लोगों का मानना है कि यदि जल्द ही संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पुलिया किसी भी समय धराशायी हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने प्रबंधन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि पुलिया का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए। उनका कहना है कि यह केवल सड़क या पुलिया का मामला नहीं है, बल्कि हजारों जिंदगियों की सुरक्षा का प्रश्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *