
सूरजपुर जिला अंतर्गत भैयाथान विकासखंड के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मरावी के आदेशानुसार , विकास खण्ड सचिव अशोक दुबे के मार्गदर्शन, शिविर संचालक बुधराम पैकरा
के कुशल नेतृत्व तथा श्रीमती अंजना जायसवाल,श्रीमती रुचि कुशवाहा व श्रीमती काजल सोनी के विशेष सहयोग से विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से स्काउट गाइड के बच्चों को भारत स्काउट गाइड का इतिहास,उद्देश्य,भलाई कार्य,आदर्श वाक्य,चिन्ह,सैल्यूट,हाथ मिलाना,गणवेश की जानकारी,बैज परिचय,ध्वज की जानकारी,टोली पद्धति,दल सभा, दीक्षा, बी पी सिक्स,ड्रिल,हाथ व सिटी के संकेत,खोज के चिन्ह,प्रथमिक सहायता, आग , गांठे,कैम्प,आपदा प्रबंधन इत्यादि सिखाया गया।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सुलोचनी पैकरा भैयाथान जनपद अध्यक्ष
ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कैंप छात्रों को न केवल अनुशासन व आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं।
समापन कार्यक्रम में सर्वधर्म व कैम्प फायर में सुलोचनी पैकरा जनपद अध्यक्ष सहित चन्दर सिंह जनपद सदस्य,आनंद सिंह आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत बतरा,संदीप जायसवाल पालक संघ अध्यक्ष, अशोक दुबे विकास खण्ड सचिव , उत्तम प्रसाद राजवाड़े संकुल प्राचार्य ,गोवर्धन सिंह प्राचार्य पीएमश्री सेजेस बतरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्काउट अनिल सिंह गाइड आँचल को पुरस्कृत भी किया गया।

