सोहागपुर प्राथमिक शाला परिसर से दर्रीपारा प्राथमिक शाला तक भ्रमण कर किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन
महेश ठाकुर (vocg.24…सूरजपुर)
सूरजपुर/सोहागपुर/vocg.24…/ आज सूरजपुर जिले के सोहागपुर ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े ही उत्साह और सौहार्द्र के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण जायसवाल, उपसरपंच महेंद्र ठाकुर (बड़कू) ने किया। इस अवसर पर विश्रामपुर मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष राजेश रजवाड़े,राजू रजवाड़े,वार्ड पंच मनोज सिंह,आनंद राजवाड़े,मनमोहन रजवाड़े, प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला दरीपारा सोहागपुर के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र छ्त्राएं के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी तिरंगा रैली में शामिल रहे। इस पूरे रैली में सरपंच की अनुआस्थिति की कमी महसूस किया गया।
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छतारू स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आयोजित इस यात्रा को पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण जायसवाल ने प्राथमिक शाला सोहागपुर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं ग्राम भ्रमण कर दरीपार प्राथमिक शाला तक बच्चे और जनसमूह सम्मिलित हुए । इस यात्रा में “भारत माता की जय” के जयकारों और देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान देश की स्वतंत्रता का संदेश और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का आह्वान किया गया।
तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के समापन पर राजू रजवाड़े ने बच्चों को मिष्ठान के रूप में पारले जी बिस्किट दिया गया। आयोजित सभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण जायसवाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और देश सेवा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम के अंतर्गत तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

