सूरजपुर।भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित ग्राम दुरती में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 10 वर्षीय बालक निलेश और 20 वर्षीय युवक संपत्त सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालक के पिता बसंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंडप से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ग्राम दुरती निवासी बसंत सिंह (32 वर्ष) अपने पुत्र निलेश और रिश्तेदार संपत्त सिंह के साथ ग्राम खरसोता (भैंसामुंडा के समीप) में एक मंडप कार्यक्रम से लौट रहे थे। शाम करीब 5 बजे जब वे गांव के विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे, तभी जरही की ओर से आ रही बोलेरो (सीजी 29 एजी 3874) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
मासूम और युवक की मौके पर मौत :
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम निलेश और युवक संपत्त सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल भटगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम मौके पर पहुंचा प्रशासन
हादसे की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम समाप्त कराया।
बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज, ग्रामीणों ने की सड़क सुरक्षा की मांग पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम लगाने तथा सड़क सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
यह हादसा एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि क्या सड़कों पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा या फिर इसी तरह मासूम जिंदगियां लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी।

