एकीकृत किसान पोर्टल पर विभिन्न कार्यों के लिए समिति लॉगिन में प्रावधान, निर्धारित की गई समय-सीमा

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/07 जनवरी 2026/ जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं पटवारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन के उपरांत किसानों के प्रकरणों में “विवरण संशोधन” का प्रावधान दिनांक 07 जनवरी 2026 तक समस्त समितियों के समिति लॉगिन में किया गया था। इस सम्बन्ध में कृषकों द्वारा खसरा/रकबा सुधार, कैरी फारवर्ड, फसल विवरण प्रविष्टि, नवीन पंजीयन, रकबा संशोधन आदि कार्यों के लिए निरंतर अनुरोध प्राप्त हो रहे थे।

जिसके कारण एकीकृत किसान पोर्टल में समस्त समितियों के समिति लॉगिन में निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत कैरी फारवर्ड की सुविधा 15 जनवरी 2026 तक, वन अधिकार पट्टाधारी कृषकों का नवीन पंजीयन 15 जनवरी 2026 तक, सभी प्रकार के संशोधन 31 जनवरी 2026 तक, त्रुटिपूर्ण आधार वाले प्रकरणों में पूर्व पंजीयन निरस्त कर नवीन पंजीयन 15 जनवरी 2026 तक करने का प्रावधान किया गया है।

राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर जिला कलेक्टर की अनुशंसा से नवीन पंजीयन 15 जनवरी 2026 तक जिला प्रशासन ने संबंधित समितियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी पात्र कृषकों के प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को धान खरीदी एवं अन्य लाभों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *