
बसदेई चौकी प्रभारी एवं ग्रामवासियों ने लिया नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प
विशेष रिपोर्ट -: मंजू राजवाड़े
बसदेई (रगदा )– पुलिस चौकी बसदेई के प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, महिला प्रधान आर अलका टोप्पो, महिला आर पूनम सिंह एवं सैनिक अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में ग्राम रगदा में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम रगदा की महिलाओं ने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए न केवल एकजुट होकर समर्थन किया, बल्कि चौकी बसदेई क्षेत्र को भी नशा मुक्त बनाने की ठानी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम रगदा की महिलाएं जैसे आरती राजवाड़े, शांति राजवाड़े, लीलावती, अनीता, नीलम, सोनमति, सरिता राजवाड़े, सविता राजवाड़े, मानकुंवर, संगीता राजवाड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, उमेश्वर राजवाड़े, और कामेस्वर राजवाड़े उपस्थित रहे। इन महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और गांव में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “नशा हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा संकट है। इसे समाप्त करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हम सब मिलकर इस मुहिम को सफल बनाएंगे।”
महिला प्रधान आर अलका टोप्पो ने भी नशे के खिलाफ महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “हमारी महिलाएं समाज को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह अभियान न सिर्फ ग्राम रगदा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगा।”
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने एकजुट होकर अपने घर, गांव और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। चौकी बसदेई के पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग भी इस अभियान में पूरी तरह से सक्रिय रहे।
यह कदम निश्चित ही नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।


