
-175 अधिकारी एवं कर्मचारियों का आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली में पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण
सूरजपुर/21 दिसंबर 2025/ शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 01 जनवरी 2026 से कलेक्टोरेट में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली प्रारम्भ किया जाना है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर
आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) मे कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले समस्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी का पंजीयन एनआईसी के सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगण का रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट “https://cggad.attendance.gov.in/” में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं । सभी का पंजीयन 01 जनवरी से पूर्व कराने के निर्देश दिए ताकि सभी आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का हिस्सा बन सके।
इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में जिला संयुक्त कार्यालय के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी विभागीय कार्यालय के 175 अधिकारी एवं कर्मचारीगण का पंजीयन सुनिश्चित किया जा चुका है। इसके साथ ही आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अधिकारी एवं कर्मचारी परिचित हो सके और इसके उपयोग करने की प्रक्रिया को समझ सके, इसके लिए ऑनबोर्ड हो चुके अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभी से आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के उपयोग हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि ऑन बोर्ड हो चुके अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा स्वयं को अभ्यस्त करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित किया जा चुका है। अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय आने के समय और जाने के समय बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अपनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ा चुके हैं।

