राज्योत्सव में शिक्षा विभाग को विभागीय प्रदर्शनी में मिला प्रथम पुरस्कार

Chattisgarh News Surajpur

राज्योत्सव में चमका सूरजपुर शिक्षा विभाग नवाचार बना पहचान

सूरजपुर 05 नवंबर 2025 /छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 में शिक्षा विभाग ने अपने नवाचारी और सृजनात्मक प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा,डीएमसी मनोज कुमार साहू, सहायक संचालक शिक्षा रविंद्र सिंहदेव एवं जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मोहन साहू के नेतृत्व में विभागीय योजनाओं का जीवंत एवं सुव्यवस्थित प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसके लिए शिक्षा विभाग के स्टॉल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्टॉल में जिले के पीएम श्री विद्यालय योजना का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के राज्यपाल पुरस्कृत प्रधानपाठक गौतम शर्मा द्वारा गणित की अवधारणाओं को सरल और मनोरंजक ढंग से समझाने पर आधारित जादुई पिटारा कार्यक्रम अंतर्गत अंक जमाओं ईनाम पाओ सहायक शिक्षण सामग्री ने मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी,बच्चों और आम जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षा विभाग के इस स्टॉल का निरीक्षण महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,सांसद चिंतामणि महाराज,विधायक भूलन सिंह मरावी,छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा सहित कई जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों और नागरिकों ने किया तथा विभाग की प्रस्तुति की प्रशंसा की। वहीं बालक स्कूल रामानुजनगर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जीवंत मॉडल को भी दर्शकों और अधिकारियों से खूब सराहना मिली। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा विभाग के इस प्रदर्शन में हमारे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता झलकती है। यह उपलब्धि पूरे विभाग के लिए गर्व का विषय है। इस सफलता में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर हरेन्द्र सिंह,एपीसी शोभनाथ चौबे, दिनेश द्विवेदी,सुरविंद गुर्जर, बीआरसी रामानुजनगर मनोज जायसवाल, जयराम प्रसाद,रवि नाथ तिवारी, सीमांचल त्रिपाठी ,गौतम शर्मा, गोपाल सिंह ,नंदकुमार सिंह, कृष्ण कुमार ध्रव, सहदेव राम रवि, बालेंद्र साहू ,राधेश्याम साहू,राम नंदे साहू, विकास पांडे ,जितेंद्र साहू, बालेश्वर साहू ,धर्मेंद्र पाठक, दिलीप पटेल, जितेंद्र साहू,पंचम राम, गणेश राम, ईश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, सुदर्शन एवं संजय देवांगन सहित समस्त टीम का विशेष योगदान रहा। शिक्षा विभाग की यह उपलब्धि न केवल विभागीय समर्पण का प्रतीक बनी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि — शिक्षा में नवाचार ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *