नवा रायपुर – छत्तीसगढ़ – प्रदेश में तकनीकी प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डाटा सेंटर पार्क की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। यह अत्याधुनिक डाटा सेंटर राज्य को डिजिटल इंडिया के सपनों के और करीब ले जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी और यह राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगा। AI डाटा सेंटर से न केवल प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यह युवाओं के लिए रोज़गार के अनेकों अवसर भी लेकर आएगा।
प्रदेश सरकार का यह प्रयास डिजिटल अवसंरचना को सशक्त बनाने और स्टार्टअप्स तथा IT कंपनियों को आकर्षित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

