कोयलांचल बिश्रामपुर में होगा पहलवानों का दंगल l

Surajpur

हिमांशु दास (वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़)

दशहरा ग्राउंड में अखाड़े की तैयारियाँ जोरों पर

देश के नामी पहलवान अखाड़े में दिखाएंगे अपना दांव

बात जब दंगल की हो तो पहलवानों की याद आ ही जाती है । ऐसे में कोयलांचलवासियों को बहुत ही जल्द पहलवानों की पहलवानी देखने को मिलेगी l

बता दें कि बिश्रामपुर में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का आगाज़ 11 मई को होने जा रहा है l

11 से 12 मई तक होने वाले इस दो दिवसीय कुश्ती दंगल में दिल्ली , पंजाब उत्तरप्रदेश , बिहार, हरियाणा गुजरात, और नेपाल सहित देश के कई राज्यों के पहलवान बिश्रामपुर के अखाड़े में अपने दांव पेंच लगाते नजर आएंगे l

गौरतलब है कि बीते ढाई दशकों से कोयलांचल बिश्रामपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l कुश्ती प्रतियोगिता के अखाड़े और क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे उत्तरप्रदेश के पहलवान रामभवन मिश्रा ने बताया कि इस दंगल में दिल्ली के भारत केशरी संदीप पहलवान , प्रयागराज के रामकिशन तिवारी , नेपाल से बबलू थापा सहित कुल 55 पुरुष और 6 महिला पहलवानों का आगमन होने जा रहा है l दंगल की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद रविशंकर बऊवा सहित सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का प्रयास लगातार जारी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *