निर्मल कुमार: वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़
सूरजपुर (सुंदरगंज)– बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने गांव में घुसकर कई ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूरजपुर जिले के सुंदरगंज ग्राम पंचायत में हाथियों का झुंड अचानक दाखिल हुआ और देखते ही देखते कई कच्चे मकानों को तहस-नहस कर दिया। हाथियों ने खेतों में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
गांव के निवासी रामप्रसाद पिता स्व.ननका राम ने बताया, “हम सब रात में सो रहे थे, तभी तेज आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो हाथियों ने घर गिरा दिया था।”
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा और स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

