साजा विधानसभा सीट से BJP विधायक ईश्वर साहू के विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

Chattisgarh

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में इस समय बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा सीट से BJP विधायक ईश्वर साहू की कुछ पोस्ट को लेकर हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर MLA ईश्वर साहू की फेसबुक ID की कुछ पोस्ट शेयर हो रही हैं, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करने का दावा किया गया है.

CG कांग्रेस मीडिया संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अनवेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से की गईं इन पोस्ट्स को शेयर करते हुए निशाना साधा है.

MLA ईश्वर साहू की विवादित पोस्ट वायरलCG कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने वॉट्सएप पर मीडिया को जानकारी देते हुए कुछ पोस्ट की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- ‘ये छत्तीसगढ़ से भाजपा के विधायक हैं. सुप्रीम कोर्ट को लेकर इनकी भाषा देखिए.’ शेयर की गईं वायरल पोस्ट MLA ईश्वर साहू के अनवेरिफाड फेसबुक हैंडल से पोस्ट की गईं थीं.डिप्टी CM अरुण साव ने दी प्रतिक्रिया विधायक ईश्वर साहू की वायरल विवादित पोस्ट्स को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-‘हो सकता कांग्रेस का षड्यंत्र हो.’ साथ ही उन्होंने अकाउंट हैक होने या फेक होने की आशंका भी जताई है.विधायक ईश्वर साहू ने बताई सच्चाईसोशल मीडिया पर वायरल

विवादित पोस्ट को लेकर MLA ईश्वर साहू ने सच्चाई बताई है.

उन्होंने कहा-‘मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गलत-गलत पोस्ट की जा रही थी, जिसकी मुझे जानकारी नहीं थी. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए ये सब किया जा रहा है. इसमें मेरे विरोधी और विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है. इस मामले में मैंने बेमेतरा SP को जानकारी दे दी है. अब FIR दर्ज करा रहा हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *