हिमांशु दास(वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़)
सूरजपुर,: भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बांक पहुंचीं। यहां उन्होंने ‘गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेश तिवारी, जनपद सदस्य श्रीमती गौरी सिंह, ग्राम पंचायत बांक की सरपंच श्रीमती सोनमत पंड्डो सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही है ताकि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।
ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा, जिनके समाधान का उन्होंने आश्वासन दिया

