सद्भावना दिवस पर स्काउट गाइड का सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/ 02 अक्टूबर2025/ भारत स्काउट एवं गाइड विकासखण्ड रामानुजनगर के तत्वाधान में गांधी जयंती पर सद्भावना दिवस विकासखण्ड स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाओं के साथ आपसी भाईचारे, सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष शंकर यादव, जिला मुख्य आयुक्त संदीप अग्रवाल, आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड जिला सचिव उमेश गुर्जर एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य स्काउट-गाइड जैसे संगठन ही कर सकते हैं। सर्व धर्म प्रार्थना का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में समानता, सहिष्णुता और मानवता के प्रति संवेदनशीलता का भाव विकसित करना है। इस अवसर पर विकासखण्ड सचिव विजेन्द्र साहू, स्काउट मास्टर आनंद साहू, नंदकुमार सिंह, जाकिर हुसैन, योगेश साहू, सुकलाल यदु, गाइड कैप्टन धनसरी राजवाड़े तथा गुड्डी राही सहित स्काउट-गाइड मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाओं का वाचन बच्चों द्वारा किया गया। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म की प्रार्थनाएँ गूँजीं तो वातावरण में सद्भाव और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ। बच्चों ने एकता पर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्वच्छता कार्यक्रम व एक पेड़ माँ के नाम पर पौध रोपण किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विकासखण्ड सचिव विजेन्द्र साहू ने करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *