सूरजपुर/02 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं सीईओ ज़िला पंचायत के मार्गदर्शन में आज 2 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर तिलसिवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कार्यरत स्वेच्छग्रही समूह माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अजय कुमारी सिंह, सुशीला देवी, संगीता सिंह, शांति बाई को जनपद सदस्य सुश्री भावना सिंह नेताम, सरपंच श्रीमती विमला सिंह, जनपद सीईओ द्वारा साड़ी और श्रीफल समान्नित किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य द्वारा ग्राम वासियो को स्वेच्छग्रही दीदियों को
कचरा अलग अलग कर देने और यूजर चार्ज देने कहा गया । जनपद सीईओ द्वारा स्वेच्छग्रही का सहयोग करने ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु उनका सहयोग करने आग्रह किया गया। स्वेच्छग्रही अजय कुमारी द्वारा भी अपनी बात रखी गई। ज़िला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा आभार व्यक्त किया गया।




