
सूरजपुर// शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पिवरी के विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों एवं स्वयं सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में नर्सरी पिवरी में भोज सह शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने न केवल स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, बल्कि नर्सरी में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पौधों का अवलोकन कर प्रकृति के प्रति जागरूकता भी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अम्बिका प्रसाद साहू द्वारा बच्चों को नर्सरी में मौजूद पौधों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पौधे जीवित प्राणी हैं और प्रकृति का अभिन्न अंग हैं। पौधे सूर्य के प्रकाश, जल एवं वायु की सहायता से अपना भोजन स्वयं बनाते हैं तथा हमें ऑक्सीजन, भोजन, औषधीय सामग्री, लकड़ी और छाया प्रदान करते हैं। उन्होंने पौधों के संरक्षण को सभी का कर्तव्य बताया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिवरी की सरपंच विमला सिंह द्वारा विद्यार्थियों को टॉफियाँ वितरित की गईं, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और आनंद स्पष्ट झलक रहा था।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नर्सरी पिवरी के प्रबंधक का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने नर्सरी परिसर में वनभोज आयोजन की अनुमति प्रदान कर बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अवसर दिया।
इस भोज सह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक गुलाबचंद यादव, शिक्षक अनीता मिंज, मनोज उपाध्याय, अम्बिका प्रसाद साहू, कार्तिक यादव, राहुल दास निषाद, संस्था के समस्त स्टाफ, ग्राम पंचायत पिवरी की सरपंच विमला सिंह, पंचायत प्रतिनिधि वीर सिंह, स्वयं सहायता समूह के संचालक बीरबल राजवाड़े सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

