स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शासकीय उद्यान नर्सरी दवनसरा में पौधों की ग्राफ्टिंग से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

Surajpur

आम एवं अमरूद के पौधों में ग्राफ्टिंग (गूटी) कार्य किए जाने का दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर – कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के  मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शासकीय उद्यान नर्सरी दवनसरा में पौधों की ग्राफ्टिंग से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें आम एवं अमरूद के पौधों में ग्राफ्टिंग (गूटी) कार्य किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रूट स्टाक एवं सायन तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। समूह की महिलाओं को पौधा वितरण भी किया गया। उद्यान विभाग से श्री योगेश उपाध्याय उद्यान अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ग्राफ्टिंग की विधि का प्रदर्शन माली श्री बाबूलाल द्वारा किया गया। जनपद पंचायत से श्री सर्वजीत सिंह बी.पी.एम.उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *