बाल विवाह रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों एवं वैवाहिक अनुष्ठानकर्ताओं का परियोजना स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की अवधारणा को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 10 मार्च 2024 से संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा जिले स्तर एवं विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एस. के. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के संबंध में विकासखण्ड प्रेमनगर के जनपद पंचायत प्रेमनगर सभाकक्ष में समाज प्रमुखों का परियोजना स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत प्रेमनगर श्री शिव कुमार टंडन, थाना प्रभारी प्रेमनगर श्री विराज विशी, श्री रमेश जायसवाल, बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, ग्राम सचिव एवं सरपंच, जनपद पंचायत प्रेमनगर के अधकारीगण, स्थानीय टेंट प्रमुख, मिष्ठान प्रमुख, पुरोहित एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजली तथा समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प दिलाया।
बाल संरक्षण अधिकारी, श्री मनोज जायसवाल ने कहा गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालकों की शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं होने के कारण उनके जीवन में बाधाएं उत्पन्न होती है और शिक्षा अवरुद्ध होने से उनका पूरा कैरियर प्रभावित हो जाता है। इसलिए शासन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 लाया गया है। जिसके तहत जिले के किसी भी ग्राम में बाल विवाह न हो, इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी की आवश्यकता है, ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके। सामाजिक कुरीतियों के प्रति समाज में जागरुकता लाने की जरूरत है। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर पहले समाज एवं ग्राम स्तर पर रोका जाए। बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होने पर चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 तथा 112 में अवश्य सूचना दे सकते हैं ताकि बाल विवाह को समय पर रोका जा सकें।
सीईओ जनपद पंचायत प्रेमनगर श्री शिव कुमार टंडन द्वारा बताया गया कि कम उम्र में शादी होने से बच्चें कुपोषण के शिकार हो जाते है तथा अनेक बार प्रसव के दौरान शिशु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु के खतरे बढ़ जाते है। प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रेमनगर श्रीमति अंजली द्वारा समाज के पदाधिकारियों से अपील की गई कि अपने समाज में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम की चर्चा हो एवं बाल विवाह नहीं करने का शपथ दिलाया जाए। जहाँ कही किसी ग्राम या समाज के लोगों को इस विषय पर जानकारी देने की आवश्यकता हो, तो विभाग को अवश्य बताएं ताकि विभाग की टीम भेजकर लोगों को जागरूक करने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों एवं प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
थाना प्रभारी प्रेमनगर श्री विराट बीसी द्वारा जानकारी दी गई कि 18 वर्ष से कम उम्र में लड़कियों तथा 21 वर्ष से कम उम्र में लड़को के विवाह बाल विवाह है। कम उम्र में बाल विवाह करने व कराने वाले, वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले, नाचने-गाने-बजाने वाले, वैवाहिक अनुष्ठानकर्ताओं एवं बैण्ड पार्टियों तथा टेन्ट वालो इत्यादि को 2 वर्ष सजा एवं 1 लाख की जुर्माने से दण्डित किए जाने का प्रावधान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत प्रावधानित किया गया है। बिना वारंट गिरफ्तारी भी किया जा सकता है। बाल विवाह की रोकथाम हेतु पूर्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किये गये हैं। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्व पर्यवेक्षकों तथा ग्राम पंचायत सचिव को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया है। अब बाल विवाह को ग्राम स्तर पर ही रोका जाना सुगम होगा। बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों का सहयोग प्राप्त कर किसी भी ग्राम या समाज में बाल विवाह नहीं हो ऐसी संकल्पना से प्रयास किया जाना आवश्यक है।
प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला के अंत में उपस्थित समाज प्रमुखों एवं वैवाहिक अनुष्ठानकर्ताओं तथा प्रशिक्षकों एवं उपस्थित समस्तजन का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *