महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पीएम आवास हितग्राहियों को सौंपी खुशियों की चाबी

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर /vocg.24…/ आकांक्षी विकासखंड प्रतापपुर में महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों का समीक्षा किया गया। आवास पूर्ण कराने के साथ साथ हितग्राहियों को समय पर राशि प्रदाय करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवास को समय सीमा में अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने की दशा में जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत खजुरी के हितग्राही श्रीमती पूनम पैकरा, ग्राम पंचायत शिवपुर की हितग्राही श्री सुखराम तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति प्राप्त हितग्राही श्रीमती ज्योत्सना पैकरा को खुशियों की चाबी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त हितग्राहियों को आवास योजना से 1 लाख 20 हजार एवं मनरेगा के अभिसरण से 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि प्राप्त है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में अब तक 72216 आवास स्वीकृत है जिसके विरुद्ध 53303 (77ः) आवास पूर्ण है। इसी प्रकार जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत 8817 स्वीकृति के विरुद्ध 5463 (62ः) आवास पूर्ण है।
हितग्राहियों से अपील है कि जिनके भी आवास पूर्णता के लिए लंबित है वे जल्द आवास पूर्ण कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *