प्रदीप राजवाड़े (विक्की)VOC24.NEWS
कोरिया – सूरजपुर जिले के
ग्राम पंचायत कोरिया में “चावल उत्सव” के दौरान राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त, तीनों महीनों का चावल एक साथ वितरिण किया जाना था। परंतु शा.ऊ.मूल्य दुकान कोरिया कोड – 392009040 के संचालनकर्ता लाल साय के द्वारा लापरवाही पूर्वक राशन वितरण किया गया जिसमें कोरिया के लगभग सैकड़ो से ज्यादा ऐसे गरीब परिवारों को जिनमें से किसी को दो माह तो किसी को एक माह और तो और किसी को तो तीनों माह का राशन नहीं मिला है।चावल वितरण के दौरान लाल साय द्वारा कहा गया कि बाकी का राशन अगले माह दिया जाएगा लेकिन अब चावल नहीं दिखा रहा है मशीन खराब है कहा जाता है। तीन माह बीत गया फिर भी इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ,अब बेचारे गरीब परिवार करें तो क्या करें। डबल इंजन की सरकार इन गरीब परिवारों के साथ न्याय करती है या नहीं ।





