सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वंे स्थापना वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को रजत जयती वर्ष के रूप में 15 अगस्त से 06 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसमें श्रम विभाग द्वारा 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक जिला स्तरीय स्वास्थ्य जाच श्रमिकों का कौशल प्रशिक्षण शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ श्रमिकों के पंजीयन व योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में आज श्रम विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन यूची वेन्चर्स इण्डस्ट्रियल एरिया नयनपुर में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसमे सामान्य चिकित्सकीय जांच के साथ उच्च रक्तचाप, बी.पी हीमोग्लोबिन मलेरिया टायफायड रक्त परीक्षण जैसी जांच कर दवाएं भी वितरित की गई।




