सुंदरपुर, मसिरा में अपूर्ण आवासों का निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश
सूरजपुर/ आज जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सुंदरपुर एवं मसिरा में जनपद सीईओ एवं एसडीओ द्वारा आवास चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान अप्रारम्भ आवास एवं पूर्णता हेतु शेष आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने संबंधित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास योजना का लाभ मिले, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।


