सूरजपुर।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 नरेन्द्र यादव आज ग्रामीण जनों की सूचना पर ग्राम राजापुर पहुंचे, जहां वर्षों पुरानी पुलिया की बदहाल स्थिति ने सभी का ध्यान खींचा। मौके पर निरीक्षण के दौरान यादव ने बताया कि यह पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह पुलिया सूरजपुर-अंबिकापुर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है। इसके जर्जर होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही नई पुलिया निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद वे रपटा पुलिया निर्माण के लिए विभाग को औपचारिक प्रस्ताव भेजेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।
ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।

