पुलिया की बदहाल हालत देख मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र यादव, जल्द निर्माण का आश्वासन

Surajpur

सूरजपुर।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 नरेन्द्र यादव आज ग्रामीण जनों की सूचना पर ग्राम राजापुर पहुंचे, जहां वर्षों पुरानी पुलिया की बदहाल स्थिति ने सभी का ध्यान खींचा। मौके पर निरीक्षण के दौरान यादव ने बताया कि यह पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यह पुलिया सूरजपुर-अंबिकापुर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है। इसके जर्जर होने से न केवल ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Oplus_16777216

निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही नई पुलिया निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद वे रपटा पुलिया निर्माण के लिए विभाग को औपचारिक प्रस्ताव भेजेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।

ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *