सूरजपुर (लाटोरी) – जिले के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार आज लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल करवां में बच्चों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को नवजीवन, सुगम सूरजपुर, यातायात नियमों का पालन करने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, नशे की हालत में वाहन न चलाने, साइबर फ्रॉड,अंजान वीडियो कॉल आने पर नहीं उठाने, बैंक लेनदेन संबंधी पासवर्ड मजबूत बनाने, के बारे में समझाइश दी गई तथा तथा साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तो तत्काल टोल फ्री नंबर1930 काल कर शिकायत दर्ज करने के बारे में भी बताया गया। सेकेंडरी स्कूल करवां में बच्चों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को नवजीवन, सुगम सूरजपुर, यातायात नियमों का पालन करने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, नशे की हालत में वाहन न चलाने, साइबर फ्रॉड,अंजान वीडियो कॉल आने पर नहीं उठाने, बैंक लेनदेन संबंधी पासवर्ड मजबूत बनाने, के बारे में समझाइश दी गई तथा तथा साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तो तत्काल टोल फ्री नंबर1930 काल कर शिकायत दर्ज करने के बारे में भी बताया गया। इसमें मुख्य रूप से लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता तथा उनके स्टाफ और स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गढ़ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

