सूरजपुर (झूमरपारा) – हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण मजबूर है हड़ताल करने को नवापारा (मंदिर चौक) से झूमरपारा होते हुए करंजी रेलवे साइडिंग (कोल डंपिंग यार्ड) विगत कई वर्षों से कोल परिवहन किया जा रहा है।
ग्रामीण लगातार 9 वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर (धुल, सड़क की समस्या,) आदि को लेकर । जिला प्रशासन को आवेदन करते आए हैं। इस बार फिर ग्रामीण
24/07/2825 से हड़ताल पर बैठे है।
हड़ताल के दूसरे दिन आज जिला प्रशासन की ओर से सूरजपुर तहसीलदार ग्रामीणों से मिलकर बात करने की कोशिश कीये। पर ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे। जिससे कोई उचित समाधान नहीं निकल पाया। आज भी परिवहन ठप रहा।

